पोस्टर मेकिंग में मरियम, जूली व रविशंकर ने मारी बाजी
पाकुड़ बीएड कॉलेज में गुरुवार को बीर बाल दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
पाकुड़. पाकुड़ बीएड कॉलेज में गुरुवार को बीर बाल दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया. पोस्टर मेकिंग में बीएड विभाग से मरियम शाहीन को प्रथम स्थान, जूली कुमारी को द्वितीय और रविशंकर प्रसाद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं डीएलएड विभाग से संजीव कुमार साहा को प्रथम, कोमल कुमारी को द्वितीय और आशा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. भाषण में बीएड विभाग से जयंत कुमार को प्रथम, सोनल कुमारी को द्वितीय व रविशंकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. डीएलएड विभाग से प्रतिभा कुमारी को प्रथम, विवेक मंडल को द्वितीय और लक्ष्मण कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. निबंध में बीएड विभाग से बमबम सिंह को प्रथम, सोनल कुमारी को द्वितीय और गौतम कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. डीएलएड विभाग से प्रतिभा कुमारी को प्रथम, लक्ष्मण कुमार मंडल और ममोनी दास को द्वितीय व गौरी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. पेंटिंग में बीएड विभाग से चुमकी दत्ता को प्रथम, राकेश सिंह को द्वितीय और मासूम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. डीएलएड विभाग से शिल्पा-प्रथम, कोमल- द्वितीय और ममोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को याद करते हुए बताया कि मुगल शासक सरहिंद के नवाब वजीर खान ने दोनों छोटे साहिबजादों को दीवार में जिंदा चुनवा दिया था. इन युवा साहिबजादो ने धर्म और मानवता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था. इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी शंकर कुमार कुशवाहा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है