पाकुड़ शहर के हाटपाड़ा में खुला मैक्स डांस एकेडमी
हाटपाड़ा में मैक्स डांस एकेडमी का शुभारंभ किया गया
पाकुड़ नगर. शहर के हाटपाड़ा में रविवार की शाम मैक्स डांस एकेडमी का शुभारंभ किया गया. एकेडमी निदेशक राजेश मंडल उर्फ मैगी के पिता गौर मंडल व माता आभा रानी मंडल ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. अतिथि के रूप में समाजसेवी हिसाबी राय ने लोगों को संबोधित किया. कहा कि शहर के लिए एक अनोखी सौगात है. दूसरे पेशों की तरह डांस भी क्षेत्र को लोगों को रोजगार व नाम दिलाता है. डांस एकेडमी खुलने से प्रशिक्षण का अच्छा मौका मिलेगा. इससे बच्चे अपनी प्रतिभाओं को दिखा सकते हैं. छोटे-छोटे डांस क्लब से निकल कर ही बच्चे बड़े स्टेज तक पहुंचते हैं. वहीं बेथेसदा मिशन स्कूल के निदेशक जय दत्ता ने कहा कि डांस एक ऐसी कला है जो हमें अपने शरीर की भावनाओं को व्यक्त करने का माध्यम प्रदान करता है. इस डांस एकेडमी के माध्यम से हम इस कला के महत्व को समझेंगे. अपने कौशल को सुधार पायेंगे. बताया कि हम बच्चों को बॉलीवुड डांस, हिप हॉप, हाउस डांस, लिरिकल, पॉपिंग, जुम्बा, ब्रेक डांस सिखायेंगे. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को बेहतर मंच उपलब्ध कराने प्रयास रहेगा. ताकि पाकुड़ के बच्चे भी डांस के क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल कर सके. मंच का संचालन बमभोला उपाध्याय ने किया. मौके पर राकेश मंडल, मामुनी मंडल, सुप्रीति मंडल, शाहिना परवीन मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है