प्रतिनिधि, हिरणपुर मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन काफी सजग नजर आ रहा है. पहले चरण में, वन विभाग कार्यालय से लेकर सुभाष चौक तक अभियान चलाया गया और बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाया गया. अब दूसरे चरण में, सोमवार को सुभाष चौक से लेकर पुराने ब्लॉक परिसर तक अंचल कर्मियों द्वारा मापी कार्य कर सीमांकन किया गया. साथ ही, सभी दुकानदारों को समय देकर हिदायत दी गयी कि जिन्होंने भी अतिक्रमण किया है, वे अपनी अतिक्रमित जमीन को जल्द से जल्द खाली कर दें. अन्यथा, बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण किए हुए स्थान को तोड़ दिया जाएगा. वहीं, एक नंबर से छह नंबर गली तक के दुकानदारों को भी माइकिंग के माध्यम से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया. पहले चरण के अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान स्थायी पक्के निर्माण के मालिकों को भी अतिक्रमित भूमि खाली करने का निर्देश दिया गया था. इसी के आलोक में, सोमवार को कई लोगों ने स्वयं के बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है