22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में वाहन जांच अभियान चलाने का दिया निर्देश

जिले में प्रायः देखा जा रहा है कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग वाहन चालक नहीं कर रहे हैं. इससे सड़क दुर्घटनाओं में आये दिन इजाफा हो रहा है और मृत्यु दर भी बढ़ रही है.

पाकुड़. समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सड़क दुर्घटनाओं एवं उनके कारणों की विस्तृत समीक्षा की. कहा कि जिले में प्रायः देखा जा रहा है कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग वाहन चालक नहीं कर रहे हैं. इससे सड़क दुर्घटनाओं में आये दिन इजाफा हो रहा है और मृत्यु दर भी बढ़ रही है. 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा बाइक एवं अन्य वाहन चलाने के विरुद्ध जांच अभियान तेजी से चलाने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने शिक्षा विभाग, पुलिस एवं परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित कर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. वहीं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में हेलमेट पहनने को लेकर सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी थाना स्तर पर परिवहन विभाग को तीन टीमें बनाकर समय बदल-बदल कर अलग-अलग थाना में हेलमेट एवं चालक ड्राइविंग लाइसेंस की जांच का निर्देश दिया है. इसके अलावा उपायुक्त ने जिला के सभी कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मियों को हेलमेट पहनकर ही घर से कार्यालय आने का निर्देश दिया. इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनपर मोटर वाहन अधिनियम के तहत दंड की राशि वसूली की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें