20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरा प्रबंधन को लेकर दुकानदारों के साथ बैठक, समिति का गठन

बीडीओ ने कहा कि बाजार व हटिया परिसर की स्वच्छता को लेकर अभियान के तहत बाजार को स्वच्छ रखना होगा. कचरा सफाई कार्य को लेकर एक समिति गठित की गयी, जिसमें दर्जनों लोग शामिल हैं.

हिरणपुर. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पाकुड़ द्वारा कचरा प्रबंधन को लेकर शनिवार देर शाम हिरणपुर बाजार में दुकानदारों के साथ बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दीपक साहा ने की. बैठक में विभाग के कार्यपालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव व हिरणपुर बीडीओ दिलीप टुडू मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में जबरदाहा सहित कमलघाटी, सुंदरपुर व हाथकाठी के दुकानदारों ने भाग लिया. बैठक के दौरान साफ-सफाई को लेकर चर्चा की गयी. वहीं इसको लेकर हिरणपुर बाजार के दुकानदारों की कार्यकारिणी समिति का गठन हुआ. बैठक को संबोधित करते हुए विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बाजार में कचरा की साफ-सफाई के लिए सभी दुकानदारों के सहयोग से ही बाजार को स्वच्छ रखना संभव है. इसके लिए सभी को जागरूक होकर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है. बीडीओ ने कहा कि बाजार व हटिया परिसर की स्वच्छता को लेकर अभियान के तहत बाजार को स्वच्छ रखना होगा. उधर, कचरा सफाई कार्य को लेकर एक समिति गठित की गयी, जिसमें विभाग के कोऑर्डिनेटर राजकुमार मंडल, विजय ठाकुर, दीपक साहा, मुन्ना भगत, पंचायत सचिव अशोक यादव सहित दर्जनों लोग शामिल हैं. इनमें एक संयुक्त बैंक खाता खोलकर कचरा सफाई को लेकर दुकानदारों से संग्रह की गयी राशि का व्यय सफाई कार्य, वाहन आदि में किया जाएगा. मौके पर विश्वदेव साहा, अचिंत दे, उत्पल दत्ता, रंजीत दास, आनंद लू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें