पाकुड़िया. सोरला गांव के मस्जिद परिसर में सोमवार को धार्मिक जलसा का आयोजन किया गया. आयोजनकर्ता अकबर अली ने बताया कि जलसा में पश्चिम बंगाल और झारखंड के वक्ताओं ने उपस्थित श्रोताओं को दीन और धर्म की बातें बताकर उसपर अमल करने का संदेश दिया. जलसा के सभापति हजरत मौलाना कारी गुलाम किवरिया रशीदी, मुख्य वक्ता साइखुल हदीस हजरत मौलाना हाफिज कारी, मुफ्ती अमानुल्लाह , मो यासीन अली, मुफ्ती इमादादउलाह, मौलाना जाकिर हुसैन, मौलाना सरफुल होदा आदि ने धार्मिक जलसा में पहुंचे जनसमूह को कुरान और दीन के राह पर हमेशा चलने की हिदायत दी. वहीं मुफ्ती साहब ने बच्चों को बेहतर तालीम देने, आधुनिक शिक्षा पद्धति अपनाने और उन्हें बेहतर इंसान बनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है