पाकुड़. शहर स्थित लड्डूबाबू आम बागान में मायापुर इस्कॉन नामहट्ट की ओर से वैदिक वनभोज महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व पाकुड़ इस्कॉन के संचालक सहदेव भास्कर ने किया. इसमें स्थानीय इस्कॉन मंदिर के पुजारी, शहर समेत बरहरवा और धुलियान के श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस्कॉन मायापुर से आए दीक्षा गुरु गौरांग प्रेम स्वामी महाराज ने कथा सुनाई. कालीभषाण स्थित इस्कॉन मंदिर के पुजारी सत्यवाहक गुरुदास ने बताया कि इस सात्विक वनभोज में मुख्य रूप से गौरांग प्रेम स्वामी महाराज ने अपने मधुर भाषण से सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बताया कि अनुष्ठान का मुख्य उद्देश्य देश में शांति और लोगों में एकता को बढ़ावा देना है. इस कार्यक्रम के जरिए यह संदेश दिया गया कि लोग बिना मांसाहारी भोजन, शराब और अन्य पाप कर्मों के साथ कैसे जीवन जी सकते हैं. वनभोज के माध्यम से गांव और शहर के लोग एक साथ मिलकर इस सात्विक जीवन के बारे में जानने और अपनाने का अवसर पायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है