19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेम पोर्टल से सामग्री खरीदारी की विधि से कराया गया अवगत

जेम पोटल के माध्यम से मंगलवार को सामग्रियों खरीदारी एवं सेवाओं को शत-प्रतिशत बढ़ावा देने के उद्देश्य से लेखा लिपिक एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया.

पाकुड़. समाहरणालय सभागार में जेम पोटल के माध्यम से मंगलवार को सामग्रियों खरीदारी एवं सेवाओं को शत-प्रतिशत बढ़ावा देने के उद्देश्य से लेखा लिपिक एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने कहा कि आप सभी अवगत हैं कि सरकारी क्रय, निविदा एवं सेवाएं गवर्नमेंट ई मार्केट प्लेस पोर्टल के माध्यम से करने के लिए विभागीय स्तर से निदेशित है. जिलांतर्गत सरकारी कार्यालयों में जेम पोर्टल में यूजर आइडी क्रिएशन, यूजर प्रोफाइल अपडेशन, प्रोक्योरमेंट, टेंडर कंसाइनमेंट, पेमेंट अपडेशन आदि कार्यों में कठिनाई को देखते हुए जेम क्लस्टर एकाउंटेंट मैनेजर, रांची की ओर से प्रशिक्षण प्रदान करने के अनुरोध पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आप लोग गंभीरता से प्रशिक्षण को प्राप्त करें, ताकि बाद में तकनीकी समस्याओं का सामना न करना पड़े. प्रशिक्षण के दौरान डीआइओ रवि प्रकाश ने जेम पोर्टल से खरीदारी से संबंधित झारखंड सरकार के प्रावधानों से सभी को परिचित कराया. कहा कि जेम एक ऐसा मार्केट प्लेस है, जहां से कोई सरकारी संस्थान आवश्यकता की सामग्रियों व सेवाओं की खरीदारी कर सकता है. उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल को पहले की तुलना में अधिक यूजर फ्रेंडली बनाया गया है. वहीं जेम पोर्टल के व्यावहारिक पहलुओं, खरीदारी करने की तकनीकी विधि सभी को परिचित कराया गया. साथ ही लोगों के शंका का समाधान भी किया गया. मौके पर परियोजना निदेशक अरुण कुमार एक्का, डीटीओ संजय पीएम कुजूर, डीएसओ अभिषेक कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यूओ बीजी बाड़ा, डीआइओ रवि प्रकाश, जिला मत्स्य पदाधिकारी काजल तिर्की, परियोजना पदाधिकारी यूआइडीएआइ रितेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें