जिले में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, सुबह तक छाया रहा कुहासा
दुर्गापूजा के समापन के साथ ही जिले में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. जिले में शनिवार की सुबह सीजन का पहला कुहासा (काेहरा) दिखा.
पाकुड़. दुर्गापूजा के समापन के साथ ही जिले में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. जिले में शनिवार की सुबह सीजन का पहला कुहासा (काेहरा) दिखा. कोहरा सुबह छह बजे तक छाया रहा. सुबह-सुबह हल्की सर्द जैसी हवाएं चल रही थी. इन हवाओं से प्रतीत हो रहा था कि लोगों को ठंड आने का एहसास करा रहा हो. अचानक मौसम में आए बदलाव से तापमान में कमी आ गयी. मंद-मंद बहती ठंडी हवा में कोहरे के बीच लोगों ने सैर का आनंद लिया. इस दौरान वाहनों की रफ्तार भी धीमी दिखाई दी. सुबह छह बजे के बाद धूप खिलाना शुरू हुआ. सुबह और दोपहर के तापमान में भी अंतर रहा, जहां सुबह का तापमान 25 डिग्री के आसपास रहा तो दोपहर होते ही तापमान 30 डिग्री के आसपास पहुंच गया. कोहरे के बीच सुबह सैर कर रहे लोगों की माने तो जिले में यह पहला कुहासा दिखाई दिया है. इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने का संकेत है. दुर्गापूजा के समाप्त होते ही ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है. सुबह के समय में तो पतला चादर जरूरत पड़ने लगा है. कहा कि यदि अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रही तो अक्तूबर के अंत से ही जिले में ठंड का व्यापक असर दिखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है