नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ जिले में ठंड का असर दिन-प्रतिदिन तेज होता जा रहा है. शनिवार की सुबह अचानक बढ़ी ठिठुरन ने लोगों को सर्दी का एहसास करा दिया. ऐसे में लोग सुबह और शाम के समय घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए हैं. शाम होते ही ठंड और भी तीव्र हो जाती है, जिससे वातावरण में सिहरन महसूस की जा रही है. शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे शाम होते ही कनकनी का असर साफ दिखाई दिया. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहा. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि की संभावना है. रविवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है, जो 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मंगलवार और बुधवार को ठंड और भी बढ़ने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा सकती है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को 11 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जतायी गयी है. तेजी से बदलते मौसम के मद्देनजर विशेषज्ञों ने लोगों को ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है. खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गयी है. ———- दिन अधि0 तापमान न्यू0 तापमान शनिवार 28 12 रविवार 29 15 सोमवार 26 15 मंगलवार 28 12 बुधवार 28 11 (नोट. मौसम विभाग के वेबसाइट से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है