23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिस्कुट फैक्ट्री में नाबालिग को ले जाया जा रहा था काम दिलाने, आरपीएफ ने किया रेस्क्यू, दलाल गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल को पाकुड़ रेलवे स्टेशन में चेकिंग अभियान के दौरान सफलता मिली है. रेलवे पुलिस ने शुक्रवार शाम स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-एक से पांच बच्चों काे रेस्क्यू किया है.

पाकुड़. रेलवे सुरक्षा बल को रेलवे स्टेशन में चेकिंग अभियान के दौरान सफलता मिली है. रेलवे पुलिस ने शुक्रवार शाम स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-एक से पांच बच्चों काे रेस्क्यू किया है. मौके पर एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हिरणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी असगर अंसारी के रूप में की गयी है. रेल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दलाल के माध्यम से सभी बच्चे मजदूरी के लिए बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाए जा रहे थे. सभी की उम्र लगभग 15 से 17 साल बतायी जा रही है. मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि आरपीएफ टीम द्वारा स्टेशन परिसर में राउंड लगाया जा रहा था. प्लेटफाॅर्म नंबर-एक पर पांच बच्चों को एक साथ देखकर शक हुआ. पूछताछ के क्रम में पता चला कि बच्चे बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे हैं. मौके पर से एक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी से पूछताछ के क्रम में बताया कि सभी बच्चों को बिहार के मुजफ्फरपुर बिस्कुट फैक्ट्री में काम के लिए ले जाया जा रहा था. आरोपी समेत बच्चों को जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं मामले को लेकर जीआरपी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरपीएफ द्वारा एक आरोपी समेत पांच बच्चों को सुपुर्द किया गया था. विधिसम्मत कार्रवाई कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है. बच्चों को सीडब्ल्यूसी को सुपुर्द कर दिया गया है. बता दें कि केंद्र व राज्य सरकार ने बाल मजदूरी को रोकने के लिए कई सख्त कानून बनाए हैं. बच्चों से काम लेने वाले नियोक्ताओं के खिलाफ दंड का प्रावधान है और विभाग उन पर जुर्माना भी करता है. लेकिन इतना सब होने के बावजूद जिले में बाल मजदूरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि बाल मजदूरी के खिलाफ निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. फिर भी तस्करी करने वाले दलाल बाज नहीं आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें