पाकुड़ में उर्दू स्कूल खोलने की सरकार से मांग करेगा आयोग : हिदायतुल्लाह खान

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने पाकुड़ जिले में सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 11:32 PM

पाकुड़ नगर. झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, उपाध्यक्ष शमशेर आलम, सदस्य बरकत अली व इकरारूल हसन पाकुड़ पहुंचे. इस दौरान वे जिले में अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ की. समीक्षा के बाद आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि क्रमवार सभी विभागों में केंद्र व राज्य प्रायोजित योजनाओं की प्रगति व अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी की जानकारी प्राप्त की गई है. साथ ही अल्पसंख्यकों को दिए गए लाभों की डाटा मांग की गई. जिसमें कई विभागों से प्राप्त डाटा में त्रुटि पाई गई है. उक्त विभागों को सही डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा प्रखंडों में आबादी के अनुसार योजनाओं का लाभ देने का निर्देश प्रशासन को दिया गया है. कहा कि जिले में भारी संख्या में मुस्लिम आबादी होने के बाद भी एक भी मान्यता प्राप्त उर्दू विद्यालय नहीं है. कहा कि इस बात की जानकारी सरकार को दी जाएगी. साथ ही स्कूल खोलने की मांग भी आयोग द्वारा किया जाएगा. बताया कि बंद पड़े अल्पसंख्यक छात्रावासों को भी जल्द चालू करने का निर्देश प्रशासन को दिया गया है. कल्याण विभाग की ओर से कब्रिस्तान चहारदिवारी, छात्रावास, छात्रवृति, साइकिल वितरण, वनाधिकार पट्टा, अल्पसंख्यक छात्रावास, चिकित्सीय अनुदान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि में अल्पसंख्यक समुदाय को दिये गये लाभ की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version