19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने छात्र‎-छात्राओं के बीच किया साइकिल का वितरण

उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस दौरान 9 विद्यालय के 400 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल बांटी गयी.

पाकुड़िया. झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड के प्लस टू हाईस्कूल परिसर में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस दौरान 9 विद्यालय के 400 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया. इसके पहले विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, बीडीओ सह अंचलाधिकारी साइमन मरांडी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, उप प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य‎ और मुखिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार में विकास की गंगा बह रही है. लगातार क्षेत्रवासियों को सीधे तौर पर लाभ देने का काम किया जा रहा है. साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी. बच्चे मन लगाकर पढ़ें, यही झारखंड सरकार की सोच है. इससे बच्चे उत्साहित होंगे तथा शिक्षण कार्य में सुधार होगा. ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी एवं नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित होंगे. वहीं छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस पर साइकिल की घंटी बजाकर बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर की. संबोधन के दौरान विधायक ने कहा कि बच्चों के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, मरांग गोमके जयपाल सिंह‎ मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना आदि झारखंड सरकार द्वारा‎ छात्र-छात्राओं‎ के लिए चलाया जा रहा है. आप छात्र‎ इन सब योजनाओं‎ का लाभ उठा सकते हैं. इससे पहले वितरण समारोह में पहुंचे विधायक का प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, सचिव मईनुद्दीन अंसारी, खुरशेद आलम, नेजाम अंसारी, विश्वजीत दास, मंटू भगत, आपेल माल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें