विधायक ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी ने बुधवार को सिदो-कान्बू चौक स्थित पार्टी कार्यालय से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 5:38 PM

पाकुड़िया. महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी ने बुधवार को सिदो-कान्बू चौक स्थित पार्टी कार्यालय से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते गरीब, असहाय एवं बुजुर्गों में कंबल का वितरण जा रहा है. पंचायत स्तर पर भी जरूरमंदों को कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है. कहा कि हेमंत सरकार हर तबके के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. हेमंत सोरेन की सरकार अबुआ सरकार है. अपने हर वादे को पूरा करने वाली सरकार है. अपने वादे के अनुरूप मुख्यमंत्री ने मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में ढाई हजार रुपए भेजना शुरू कर दिए हैं. सरकार अपने सभी वादे पूरे करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाने की बात कही. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, मैनुद्दीन अंसारी, महेंद्र टुडू, अब्दुल बनीज, अली मुहम्मद अंसारी, मंजर आलम, छोटू भगत, मोईन आलम, शाहजहां अंसारी, सिकंदर अली, परवेज आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version