विधायक ने बिजली बिल माफी का प्रमाण-पत्र किया वितरण
लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने उपभोक्ताओं के बीच बिजली बिल माफी का प्रमाण-पत्र वितरण किया.
हिरणपुर. मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाल योजना के तहत शनिवार को मोहनपुर स्थित पंचायत सचिवालय में लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने उपभोक्ताओं के बीच बिजली बिल माफी का प्रमाण-पत्र वितरण किया. विधायक ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार आमलोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लाई है. घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी गयी है. वहीं पुराने बकाए को भी एकमुश्त माफ कर दिया गया है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है. वहीं मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 49 वर्ष तक के महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि दी जा रही है. साथ ही बेघरों को अबुआ आवास योजना से जोड़ा जा रहा है. बिजली के अधीक्षण अभियंता साहिबगंज नत्थन रजक ने बताया कि इस योजना के तहत जो घरेलू उपभोक्ता प्रतिमाह 200 यूनिट बिजली खपत करने की श्रेणी में आते है उन्हें अगस्त 2024 तक का लाभ दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है