विधायक ने उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफी का दिया प्रमाण-पत्र

लागडुम पंचायत‎ भवन में उपभोक्ताओं के बीच मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत बिजली बिल माफी का प्रमाण-पत्र वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 6:17 PM

पाकुड़िया. प्रखंड के लागडुम पंचायत‎ भवन में उपभोक्ताओं के बीच मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत बिजली बिल माफी का प्रमाण-पत्र वितरण किया गया. विधायक स्टीफन मरांडी ने 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बीच प्रमाण-पत्र बांटा. इस अवसर पर मीटर में खराबी, बिल में गड़बड़ी, मीटर चेंज, नाम ट्रांसफर आदि समस्याओं का भी समाधान किया गया. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिजली बिल माफी योजना की शुरुआत की है. इससे पभोक्ताओं को काफी राहत मिली है. इस योजना से राज्य के लाखों गरीब परिवारों को फायदा होगा. झारखंड सरकार गरीबों की सरकार है. यह सरकार गरीबों के फायदे के लिए योजना लागू करती है, जैसे मंईयां सम्मान‎ योजना, अबुआ आवास योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री, कृषि लोन माफी योजना, सावित्री‎ बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना लागू है. ताकि हमारे झारखंड के गरीब वंचित लोग इन योजनाओं‎ का लाभ उठा सकें. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, सचिव मईनुद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष अशोक, महेंद्र टुडू, मुखिया विमला बास्की, शिवलाल टुडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version