14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने पलियादहा में माघी मेला का किया उद्घाटन

पलियादहा में आयोजित माघी मेला का उद्घाटन बुधवार को महेशपुर विधायक‎ प्रो स्टीफन मरांडी व झामुमो नेत्री उपासना मरांडी ने संयुक्त रूप से किया.

पाकुड़िया. प्रखंड के पलियादहा में आयोजित माघी मेला का उद्घाटन बुधवार को महेशपुर विधायक‎ प्रो स्टीफन मरांडी व झामुमो नेत्री उपासना मरांडी ने संयुक्त रूप से किया. मेले में पहुंचे‎ विधायक‎ प्रो स्टीफन मरांडी एवं युवा नेत्री उपासना मरांडी, जिला संयोजक सदस्य देबीलाल हंसदा, प्रखंड संयोजक मंडली सदस्य मोतीलाल हांसदा, मैनुद्दीन अंसारी, मुनीराम मरांडी का आयोजनकर्ता ने‎ आदिवासी रीति-रिवाज से स्वागत किया. मेले में आदिवासी सांस्कृतिक‎ कार्यक्रम का आयोजन‎ किया गया था. कार्यक्रम के प्रतिभागियों को विधायक‎ सहित अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया. विधायक ने कहा कि माघी मेला से समाज का आस्था जुड़ा हुआ है. आदिवासी समाज सदियों से माघी मेला को मानते आये हैं. विधायक‎ ने लोगों‎ को हेमंत सोरेन सरकार के उपलब्धि‎यों के बारे में बताया. उसका पूरा पूरा लाभ उठाने को कहा. मौके पर दाउत मरांडी, नेगार अंसारी, रिफाइल मुर्मू, मंटू भगत, लालबाबू शेख, तोहिदुल शेख, मुजीबूल रहमान, जयफुल अंसारी, हफाजुद्दीन अंसारी आदि‎ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें