14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक जिले में सड़कों के निर्माण के लिए उपलब्ध करायें सूची

समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा की अध्यक्षता में आयोजित हुई.

पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में पिछली बैठक में निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिया गया. सांसद विजय हांसदा ने बैठक में मुख्य रूप से केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की. कहा कि सभी लंबित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा करते हुए सांसद ने संबंधित क्षेत्र के विधायक को जिले में सड़क निर्माण की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत आधार अपडेट न होने के कारण पेंशन न प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के लिए आधार अपडेट कैंप लगाने का सुझाव दिया. सांसद ने जिले के सभी तालाबों के चारों ओर पौधरोपण और विद्यालयों में बच्चों से पौधरोपण करवाने की योजना बनाने का निर्देश वन प्रमंडल पदाधिकारी को दिया. सांसद ने केसीसी लोन और बिजली विभाग की स्थिति की समीक्षा की. लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने नमामि गंगे योजना के तहत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि दिसंबर तक नमामि गंगे योजना का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. महेशपुर विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने बिजली न मिलने वाले गांवों की जानकारी विधायकों को उपलब्ध कराने की बात कही. साथ ही, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में डॉक्टरों की कमी पर भी चर्चा की. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में 103 स्वीकृत पदों के मुकाबले केवल 32 डॉक्टर हैं, जिस पर सांसद ने डीएमएफटी मद से डॉक्टरों की बहाली की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया.

लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने का निर्देश

खनन विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के राजस्व लक्ष्यों की जानकारी ली. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि 1252 करोड़ का राजस्व लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 910 करोड़ प्राप्त हो चुके हैं. सांसद ने शेष लक्ष्य को समय पर पूरा करने की बात कही.

योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को कराएं उपलब्ध: सांसद

सांसद ने मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सिंचाई, डिजिटल भारत, भू अभिलेख आधुनिकीकरण, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना और श्रमिक कल्याण योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. योजनाओं को स समय गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने की बात कही. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को योजनाओं के कार्यान्वयन की जानकारी देने का निर्देश दिया.

संसाद-विधायक ने परिसंपत्ति का किया वितरण

बैठक के अंत में सांसद व विधायक ने विभिन्न लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण किया. पाकुड़ प्रखंड के तालामय सोरेन और मो रोफिक को अबुआ आवास योजना के तहत गृह प्रवेश की चाभी दी गई. धोती साड़ी योजना, अनुकंपा के आधार पर पीडीएस लाइसेंस, वन पट्टा, साइकिल वितरण योजना, मनरेगा के लाभार्थियों को चेक और नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए.

जिला कई मापदंडों में नंबर वन : डीसी

उपायुक्त ने बैठक में लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का आश्वासन दिया. कहा कि पाकुड़ जिला कई मापदंडों में नंबर वन है. 2024 में बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में पाकुड़ जिला 22वें स्थान पर था. इस बार प्रयास किया जा रहा है कि पाकुड़ जिला बोर्ड परीक्षा में पांचवें स्थान पर आए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें