मनरेगा मजदूरों को मोबाइल रिपेयरिंग की दी जायेगी ट्रेनिंग
प्रखंड में मनरेगा की योजनाओं में 100 दिन काम पूरा करने वाले मजदूरों को मोबाइल रिपेयरिंग की ट्रेनिंग दी जायेगी.
पाकुड़िया. प्रखंड में मनरेगा की योजनाओं में 100 दिन काम पूरा करने वाले मजदूरों को मोबाइल रिपेयरिंग की ट्रेनिंग दी जायेगी. उक्त जानकारी बीपीओ जगदीश पंडित ने दी. उन्होंने बताया कि वैसे मनरेगा जॉब कार्डधारी जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 602 एवं 2024-2025 में 112 परिवारों ने मनरेगा में सौ दिनों का कार्य पूर्ण कर लिया है. उन्हें सरकार की ओर फ्री में एक माह का मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स पाकुड़ में निशुल्क कराया जायेगा. यह प्रशिक्षण जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह से दिलाया जायेगा. इस कार्यक्रम को लेकर सभी मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता को सूचित गया है. इच्छुक जॉब कार्डधारी या उनके परिवार के सदस्य अपने आधार कार्ड, जॉब कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र सहित चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 20 दिसंबर तक बीपीओ कार्यालय में आकर जमा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है