जीतपुर गांव में मां ने एक वर्षीय बेटी की हत्या, खुद भी दे दी जान
जीतपुर गांव में एक महिला ने शुक्रवार को अपनी एक वर्षीय बेटी की हत्या कर स्वयं भी फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.
लिट्टीपाड़ा. जीतपुर गांव की एक महिला ने शुक्रवार को अपनी एक वर्षीय बेटी की हत्या कर स्वयं भी फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. थाने में दिए गये आवेदन के अनुसार जीतपुर राय टोला निवासी धन्यराम मुर्मू की शादी ढाई वर्ष पूर्व गांव के ही लिली सोरेन से ही हुई थी. दोनों के दाम्पत्य जीवन से एक पुत्री का जन्म हुआ था. धन्यराम मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं, पर गांव में रोजगार नहीं मिलने की वजह से 31 अक्तूबर को पश्चिम बंगाल के सियालदह में मजदूरी करने पहुंचे ही थे कि उसकी बहन ने फोन कर जानकारी दी कि भाभी ने अपनी पुत्री को मारकर स्वयं भी फंदे में झूलकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही धन्यराम घर पहुंचे और पुलिस को आवेदन दिया. धन्यराम ने पुलिस को बताया कि पत्नी का कुछ दिनों से दिमाग ठीक नहीं था. वह मानसिक बीमारी से पीड़ित थी. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. धन्यराम मुर्मू के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है.
ग्रामीणों ने बताया घरेलू झगड़ा की वजह से पत्नी ने दी जान
ग्रामीणों के अनुसार धन्यराम मुर्मू की शादी गांव में ही तीन वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच आपस में लड़ाई-झगड़ा होते रहता था. पत्नी लिली सोरेन पति को मजदूरी करने के लिए बाहर जाने से मना कर रही थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. झगड़ा होने के बाद 31 अक्तूबर को प्रातः ही धन्यराम मजदूरी करने घर छोड़कर पश्चिम बंगाल के सियालदह के लिए निकल गया. यह पत्नी से बर्दाश्त नहीं हुआ और अपने गोद में खेलनी वाली दूधमुंही बच्ची को पटक कर मार दी और स्वयं घर के अंदर फंदे से लटक कर जान दे दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है