प्रतिनिधि, पाकुड़िया बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सोमवार को भी पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों एवं सभी शैक्षणिक संस्थानों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. पाकुड़िया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, हरिश्चंद्र मध्य विद्यालय, उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, नेताजी संघ के अलावा विभिन्न पूजा पंडालों में मां शारदे की भव्य प्रतिमा स्थापित कर वैदिक रीति रिवाज से पूजा-आराधना की गई. पूजा को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच उत्साह चरम पर देखा गया. वहीं प्रखंड के मोंगलाबान्ध, फुलझींझरी, चौकिशाल, बंनोग्राम, पारुलिया, गनपुरा,आलूदाहा, पालियादाहा, बासेतकुंडी, सागबेड़िया, तेतुलिया, दुर्गापुर, तलवा, लागडुम आदि अन्य गांवों में भी सरस्वती पूजा पूरी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है