पश्चिम बंगाल को तोड़ने की बात कर रहे हैं सांसद निशिकांत दुबे : खलीलुर रहमान
लोकसभा में गोड्डा सांसद द्वारा पाकुड़ जिले में प्रतिबंधित मांस को लेकर हुई झड़प की घटना को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का आरोप लगाते हुए जंगीपुर सांसद ने उनकी निंदा की.
फरक्का. लोकसभा में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा पाकुड़ जिले में प्रतिबंधित मांस को लेकर हुई झड़प की घटना को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का आरोप लगाते हुए जंगीपुर सांसद खलीलुर रहमान ने निशिकांत दुबे की निंदा की. उन्होंने कहा कि गोपीनाथपुर में घटित घटना को दो दिन बाद ही पाकुड़ जिला प्रशासन एवं मुर्शिदाबाद जिला प्रशासन द्वारा सुलझा लिया गया है. उस झड़प में झारखंड पुलिस की गोली से पश्चिम बंगाल के समशेरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर के एक निर्दोष युवक की मौत हुई है. लेकिन सांसद निशिकांत दुबे गलत बयानबाजी कर शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं तथा लोगों को गुमराह कर रहे हैं. वे पश्चिम बंगाल को तोड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता किसी भी सांप्रदायिक व्यक्ति का साथ नहीं देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है