एमएससी महेशपुर ने घाटचोरा को एक गोल से हराया

प्रखंड क्षेत्र के लुगबुरु फुटबॉल क्लब राधाबल्लमपुर की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 6:09 PM

प्रतिनिधि, महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के लुगबुरु फुटबॉल क्लब राधाबल्लमपुर की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया. इसमें मुख्य अतिथि झामुमो के पंचायत सचिव मुबारक करीम व मुखिया नरेश मुर्मू शामिल हुए. फाइनल खेल एमएससी महेशपुर की टीम एवं घाटचोरा की टीम के बीच हुआ, जिसमें एमएससी महेशपुर की टीम ने घाटचोरा की टीम को एक गोल से पराजित कर जीत अपने नाम कर ली. वहीं विजेता टीम को मुख्य अतिथियों ने 10 हजार रुपए नकद एवं उपविजेता टीम को आठ हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. मौके पर अहमद अली, एनोस मुर्मू, खेल कमेटी के अध्यक्ष अरुण हांसदा, सचिव बबलू हांसदा आदि खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version