मुसलमान अपने बच्चों को जरूर दें दीनी शिक्षा : जरजिस चतुर्वेदी

हाथकाठी स्थित बदरूल हुदा लील बनीन वल बनात मदरसा प्रांगण में मदरसा की तरक्की के लिए जलसे का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:21 PM
an image

हिरणपुर. प्रखंड के हाथकाठी स्थित बदरूल हुदा लील बनीन वल बनात मदरसा प्रांगण में मदरसा की तरक्की को लेकर सोमवार की देर शाम एक दिवसीय 45वां रहमतुल लील आलमीन जलसे का आयोजन किया गया. जलसे में मुख्य वक्ता के रूप में जरजिस चतुर्वेदी अंसारी इटावा उत्तरप्रदेश व सैफुल इस्लाम चतुर्वेदी मालदा पश्चिम बंगाल सहित दूर दराज के मौलानाओं ने शिरकत की. मौलाना जरजिस को देखने व उनकी तकरीर सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जलसे में मुख्य वक्ता ने लोगों से कहा कि अपने बच्चों को दीनी शिक्षा जरूर दें. शिक्षा के बिना जिंदगी अंधकारमय है. इस अंधेरे से तभी दूर हो सकते हैं जब हमारे अंदर इल्म रहेगा. कुरान व हदीस के बारे में तकरीर देते हुए कहा कि अल्लाह के अलावा दूसरा कोई मावूद नहीं है. कहा कि मुसलमान का पांच वक्त का नमाज पढ़ना फर्ज है. लोगों के अंदर दीनी तालीम का होना जरूरी है. वहीं मौलाना सैफुल ने तकरीर पेश करते हुए कहा कि आज के समय में अपने घर, परिवार, समाज और मुल्क के बारे सभी को सोचने की जरूरत है. सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. मौके पर जलसा कमिटी के सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version