सामाजिक बुराइयों को दूर करने का संदेश देता है नारी शक्ति दुर्गा पूजा पंडाल

शहर के मालगोदाम रोड में नारी शक्ति पूजा समिति की महिलाएं भी पूजा को लेकर काफी उत्साहित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 5:05 PM

पाकुड़. दुर्गा पूजा की तैयारी में लोग पूरे भक्ति व श्रद्धा के साथ लगे हुए हैं. पूजा समितियों की ओर से पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडालों को आकर्षक रूप देने में सभी लगे हुए हैं. पूजा की तैयारी में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. शहर के मालगोदाम रोड में नारी शक्ति पूजा समिति की महिलाएं भी पूजा को लेकर काफी उत्साहित हैं. पूजा की सारी तैयारी महिलाएं ही पूरी करातीं हैं. महिलाएं न केवल दुर्गा उत्सव का आयोजन करतीं हैं, बल्कि सामाजिक बुराइयों को भी दूर करने का संदेश देतीं हैं. नारी शक्ति पूजा समिति की महिलाएं पूजा आयोजन को लेकर इस वर्ष भी पूरी जिम्मेदारी के साथ तैयारी में जुट हुईं है. समिति के अध्यक्ष दीपाली साहा ने बताया कि यहां सात वर्षों से पूजा-अर्चना की जा रही है. यहां पर छठवीं पूजा से पूजा प्रारंभ की जाती है, जो की दशमी तक रहती है. पंडाल स्थानीय कलाकारों की ओर से बनाया जाता है. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां की व्यवस्था की जिम्मेदारी महिलाओं पर हैं. पूजा से लेकर विसर्जन तक की सारी व्यवस्थाएं महिलाओं की ओर से की जाती है. इसमें मिताली ओंकार, सुजाता विश्वास, सोम अधिकारी, सोनी कुमारी, नेहा जायसवाल, सपना जायसवाल, पूजा तिवारी आदि महिलाओं की खासी भूमिका रहती है. पंडाल बनाने में प्रत्येक वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष महंगाई के कारण ज्यादा खर्च पड़ रहा है. महिलाएं ही चंदा एकत्रित कर पूछा से लेकर विसर्जन तक की जिम्मेदारी निभाती हैं. बताया कि पूजा का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति को जगाना है. यहां पर कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. डांडिया नृत्य से लेकर म्यूजिकल चेयर, डांस, बच्चों के लिए क्विज सहित और कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है. सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाता है. यह परंपरा सात वर्षों से बरकरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version