चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : डीसी
उपायुक्त ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत गठित सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं अबतक की गयी कार्रवाई की समीक्षा की.
पाकुड़ नगर. समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत गठित सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं अबतक की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. बैठक में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों से एक-एक कर उनके कोषांग अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. इनमें मुख्य रूप से कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग, ईवीएम कोषांग, स्वीप कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, एमसीसी कोषांग, पोस्टल बैलेट कोषांग, मीडिया कोषांग, एमसीएमसी कोषांग, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग कोषांग, सामग्री कोषांग समेत अन्य कोषांगों की बारी-बारी बिंदुवार समीक्षा की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का अनिवार्य रूप से सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं अपने अधीनस्थ पदाधिकारी व कर्मियों को अनुपालन कराना सुनिश्चित करें. साथ ही सभी सक्रिय भूमिका निभाते हुए सभी निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें. चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर आईटीडीए के परियोजना निदेशक अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार एवं संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है