7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजमहल लोकसभा में न तो भाजपा व न ही झामुमो की है लहर : लोबिन

राजमहल लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने समर्थकों के साथ बाइक रैली निकाली. सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा.

पाकुड़ नगर. राजमहल लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ बाइक रैली निकाली. इस क्रम में रैली सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. बाइक रैली शहर के बड़ी अलीगंज से दोपहर के करीब 12 बजे निकली. शहर का भ्रमण करते हुए सदर प्रखंड के कालीदासपुर, सीतापहाड़ी, नगरनवी, जिकरहटी, काकड़बोना, सीतारामपुर, चांचकी, मनीरामपुर सहित दर्जनों पंचायत पहुंचे. साथ ही लोगों से अपने समर्थन में वोट की अपील की. इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी श्री हेंब्रम ने कहा कि उन्हें पूरे लोकसभा क्षेत्र में भरपूर जनसमर्थन और प्यार मिल रहा है. कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र में न तो भाजपा और न ही झामुमो की लहर है. कहा कि जनता ने ही चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया. जनता के कहने पर ही चुनाव लड़ रहे हैं. क्षेत्र में विकास नहीं होने के कारण ही जनता ने हमें लोकसभा चुनाव लड़ने का अग्रह किया है. कहा कि झामुमो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हवाला देकर अपने विकास कार्य को गिना रही है. परंतु धरातल पर योजनाएं दिखायी नहीं दे रही है. उनके सांसद से भी लोग काफी नाराज हैं. आम आवाम की आवाज बनकर हम आगे आये हैं. जनता भी जमकर समर्थन कर रही है. इस बार राजमहल लोकसभा क्षेत्र में हर हाल में बदलाव होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel