लकड़ापहाड़ी में नये पेट्रोल पंप का हुआ उदघाटन
लकड़ापहाड़ी मौजा में रविवार को इंडियन ऑयल कंपनी के शिवम पेट्रोल पंप का उदघाटन किया गया.
पाकुड़िया. पाकुड़िया से दुमका जानेवाली पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पर लकड़ापहाड़ी मौजा में रविवार को इंडियन ऑयल कंपनी के शिवम पेट्रोल पंप का उदघाटन किया गया. उदघाटन राजपोखर की मुखिया ललिता टुडू, परगणैत विक्रम टुडू एवं अशराफुल होदा ने संयुक्त रूप से किया. मुखिया ललिता टुडू ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के चालू होने से आस-पास के किसानों के साथ राहगीरों को डीजल, पेट्रोल लेने में अब सहूलियत होगी. पंप के प्रोपराइटर मोनिका टुडू एवं उनके पति पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया. इससे पूर्व पंप का पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है