पाकुड़. डीइओ अनिता पूर्ति ने गुरुवार को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रभारी प्राचार्य महबूब आलम से विद्यालय में पठन-पाठन, बच्चों की उपस्थिति, मिड डे मील, साफ सफाई आदि की जानकारी ली. डीइओ ने बताया कि, बढ़ती ठंड को देखते हुए विद्यालयों को पोशाक वितरित करने के लिए कहा गया है. जल्द ही बच्चों को पोशाक मिलने लगेंगे. उन्होंने कहा कि, बच्चों के पठन-पाठन में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा. शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि नियमित रूप से कक्षाएं चले. विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति के लिए कई तरह-तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है