18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकेतरकर्मियों ने केकेएम कॉलेज के द्वार पर जड़ा ताला, कक्षाएं स्थगित

सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के प्रक्षेत्रीय कर्मचारी संघ के आवाहन पर केकेएम कॉलेज पाकुड़ के कर्मियों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर अपनी मांगों को लेकर सोमवार को ताला जड़ दिया.

पाकुड़. सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के प्रक्षेत्रीय कर्मचारी संघ के आवाहन पर केकेएम कॉलेज पाकुड़ के कर्मियों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर अपनी मांगों को लेकर सोमवार को ताला जड़ दिया. शिक्षकेत कर्मचारी संघ, पाकुड़ सह संयुक्त सचिव, सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के नीरज कुमार ने बताया कि सातवें वेतनमान, एसीपी व एमएसपी की मांग कॉलेज कर्मियों रही है. मांगों पूरा नहीं को लेकर पूर्व में भी विरोध किया गया था. सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से मांग पूरी करने का आश्वासन मिला था, लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं की गयी है. मांगे पूरी नहीं होने पर कालेज कर्मियों में रोष व्याप्त है. मांगों को लेकर 26 नवंबर से ही कॉलेज के कर्मचारी हड़ताल पर थे, लेकिन फिर भी कोई पहल नहीं की गयी. परिक्षेत्र कर्मचारी संघ के आवाहन पर अनिश्चितकालीन ताला बंद किया गया है. बताया कि जब तक विश्वविद्यालय की ओर से कोई ठोस पहल नहीं किया जाता है तब तक ताला बंद रहेगा. मौके पर रंजू कुमारी, उमा देवी, सैफुद्दीन अंसारी, बुरू टुडू, मंयकेश रंजन, शिबू राय आदि मौजूद रहे. क्या कहते हैं प्राचार्य केकेएम कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला बंद किया गया है. कक्षाएं स्थगित हैं. कॉलेज में कामकाज पर असर पड़ रहा है. मामले की जानकारी विश्वविद्यालय को दी जायेगी. -युगल झा, प्राचार्य केकेएम कॉलेज, पाकुड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें