पुराने सदर अस्पताल में नर्सों को किया गया सम्मानित

नर्स दिवस के अवसर पर पुराने सदर अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गुफरान आलम, जिला मलेरिया पदाधिकारी केके सिंह, डॉ अबुतल्लाह ने सम्मिलित रूप से नसों को सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 8:00 PM

पाकुड़. नर्स दिवस के अवसर पर पुराने सदर अस्पताल में नर्सों को सम्मानित किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गुफरान आलम, जिला मलेरिया पदाधिकारी केके सिंह, डॉ अबुतल्लाह ने सम्मिलित रूप से नसों को सम्मानित किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गुफरान आलम ने कहा कf मरीजों के इलाज में किसी भी अस्पताल में नर्स की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. इसी तरह सेवा भाव से काम करने की बात कही. वहीं जिला मलेरिया पदाधिकारी केके सिंह ने कहा कि जिंदगी और मौत के बीच जूझने वाले मरीजों की जान बचाने में डॉक्टरax की भूमिका अहम होती है, उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका एक नर्स की भी होती है. इसलिए उनके प्रति प्यार व सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. मौके पर गोपाल कुमार, एलिजाबेथ मरांडी, रीना भगत, सुपर्णा साहा, रोशा तिग्गा, सबीना लवली आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version