नूतन देवी व हसीना खातून सहायिका चयनित

प्रखंड के सीलमपुर गांव के भगत टोला व सिराजपुर मुन्नापाडा के आंगनबाडी केंद्र की सहायिका चयन को लेकर सोमवार को आम सभा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 6:43 PM
an image

महेशपुर. प्रखंड के सीलमपुर गांव के भगत टोला व सिराजपुर मुन्नापाडा के आंगनबाडी केंद्र की सहायिका चयन को लेकर सोमवार को आम सभा हुई. मौके पर बीडीओ सह सीडीपीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी, मुखिया फुलमुनी मरांडी मौजूद थीं. सीलमपुर व सिराजपुर में आमसभा में सहायिका पद के लिए पांच-पांच आवेदन प्राप्त हुआ. सीलमपुर भगत टोला के आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आवेदकर्ता अनिशा भगत, दुलारी बीबी, कमल कुमारी, सुमन कुमारी व नूतन देवी थीं. वहीं सिराजपुर मुन्ना टोला आंगनबाड़ी केंद्र के लिए नेहा खातून, उर्मिला खातून, जुक्तामुखी मंडल, सुभानी खातून व हसीना खातून थीं. इसमें सीलमपुर भगत टोला के नूतन देवी व सिराजपुर मुन्ना टोला आंगनबाड़ी केंद्र के लिए हसीना खातून जो सर्वाधिक योग्यताधारी बीए ऑनर्स को सहायिका पद के लिए चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version