पाकुड़. राजमहल लोकसभा चुनाव में तीन दिन शेष रह गए है. 1 जून को मतदान होना है. चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं मंगलवार को राजमहल लोकसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्रीधर गडेला के निर्देश के आलोक में महेशपुर के सहायक व्यय प्रेक्षक सह नोडल पदाधिकारी नरेश चंद्र द्वारा महेशपुर विधान सभा क्षेत्र में स्थित सोनरपाड़ा, दमदमा, रादीपुर, कदमडंगा, राधानगर, गणपुरा समेत अन्य चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आने-जाने वाले सभी वाहनों पर कड़ी नजर रखने तथा इन वाहनों की कड़ाई से चेकिंग करने का निर्देश दिया. कहा कि चुनाव का समय काफी नजदीक हो गया है. अभी के समय में सतर्क रहने की जरूरत है. बताया कि आचार संहिता का किसी भी प्रकार का उल्लंघन न हो, यह सुनिश्चित किया जाए. बताया कि चुनाव में आदर्श आचार संहिता की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करने और चुनाव में धनबल और बाहुबल का प्रयोग रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. फील्ड में लगातार नजर रखी जा रही है. वहीं इसके अलावा उन्होंने महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उपस्थित मजिस्ट्रेट को सभी प्रकार के वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में शक्तिगट्टा मैदान, पाकुड़िया में जेएमएम स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन के कार्यक्रम को महेशपुर वीएसटी व पाकुड़िया एफएसटी टीम को अच्छे से कवर करने का निर्देश दिया ताकि कार्यक्रम में होने वाले व्यय को अकाउंटिंग टीम अच्छे से कैंडिडेट के छाया प्रेक्षण रजिस्टर में दर्ज कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है