29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष्ण जन्मोत्सव पर ”नंदलाला तेरी राह तके बृजबाला…” गीत से गुंजायमान रहा शहर

जिले भर में कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस्कॉन मंदिर समेत कई जगहों पर आरती-पूजन किया गया.

पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में घरों और पूजा पंडालों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उल्लासपूर्ण वातावरण में लोगों ने मनाया. बड़ी देर भई नंदलाला, तेरी राह तके बृजबाला… जैसे गीतों से जिला मुख्यालय सहित शहर के मंदिर व पूजा पंडाल गुंजायमान रहे. लोगों ने रात के 12:00 बजे के बाद पारंपरिक तरीके से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुरुआत की. वहीं शहर के कृष्णपुरी कॉलोनी के इस्कान मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भक्तों ने भजन-कीर्तन किया. संध्या में भगवान श्रीकृष्ण को भोग लगाया. इस अवसर पर इस्कॉन के युवा भक्तों एवं युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में देर रात तक भक्त भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव संबंधी गीतों पर झूमते रहे. वहीं मंदिर कमेटी के मैनेजर सत्यवाहक गुरुदास ने बताया कि जन्माष्टमी के मौके पर मंगल आरती, दर्शन आरती, गुरु पूजा, राजभोग आरती, संध्या आरती व अभिषेक कर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया.

नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन :

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिर कमेटी की ओर नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया. बतौर मुख्य अतिथि एसपी प्रभात कुमार, डीएमओ नीतीश कुमार गुप्ता भी मंदिर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में भाग ले रहे नन्हे-मुन्ने कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुति देख लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट देर रात तक गूंजती रही. उपस्थित अधिकारियों द्वारा नन्हें कलाकारों को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें