पाकुड़. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को न्यायालय परिसर में अनुसंधान अधिकारियों में क्षमता निर्माण सह कानूनी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन पीडीजे शेषनाथ सिंह, एसपी प्रभात कुमार, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, डीएलएसए सचिव अजय कुमार गुड़िया, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो नुकुमुद्दिन शेख ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस, महिलाओं के विरुद्ध अपराध एवं साक्ष्य संग्रह को लेकर जानकारी दी गयी. पीडीजे शेषनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी पीड़ित या पीड़िता त्वरित न्याय से वंचित न हो, इसके लिए सभी को समय सीमा के अंदर जांच अधिकारी प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित करें. पॉक्सो से संबंधित मामलों में संवेदनशील होकर कार्य करने को लेकर कानूनी जानकारी दी. मौके पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्ज्वल बेक, इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता सिद्धार्थ शंकर, पैनल अधिवक्ता, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के कर्मी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है