पुरानी रंजिश में चाकू से गोदकर वृद्ध की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
अर्जुनपुर बाजार में सरेआम एक 62 वर्षीय वृद्ध की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.
फरक्का. थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनपुर बाजार में सरेआम एक 62 वर्षीय वृद्ध की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, अर्जुनपुर निवासी सनारूल शेख (62) रविवार की रात्रि कुछ खरीदारी करने के लिए बाजार गये थे. इस बीच पुरानी रंजिश में उसके गांव के ही हाजिकुल शेख ने अर्जुनपुर रेलवे फाटक में चाकू से गोदकर हत्या कर भाग निकला. घटना के बाद मौजूद लोग सनारूल को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गये, लेकिन गहरा जख्म हो जाने के कारण इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. फरक्का थाने के आईसी नीलोत्पल मिश्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपित को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में दिया है. साथ ही आगे की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है