रामनवमी पर खिलाड़ियों ने करतब दिखाकर मोहा सबका मन

रामनवमी के अवसर पर शहर में देर शाम तक शोभा यात्रा व अखाड़ा समितियों द्वारा हैरतंगेज करतब दिखाए गए

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 5:32 PM

पाकुड़.

रामनवमी के अवसर पर शहर में देर शाम तक शोभा यात्रा व अखाड़ा समितियों द्वारा हैरतंगेज करतब दिखाए गए. इस अवसर पर परंपरागत शस्त्र के साथ बजरंगबली अखाड़ा समिति की शोभा यात्रा नगर थाना पहुंची. जहां एसपी प्रभात कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों ने समिति का स्वागत किया. वहीं नगर थाना परिसर में खिलाड़ियों ने दंड एवं परंपरागत अस्त्र-शस्त्रों का कर्तव्य दिखाकर सभी का मन मोह लिया. अखाड़ा के खिलाड़ियों की एक टोली द्वारा एक के ऊपर एक कंधों पर चढ़कर जमीन से करीब 25 फीट की ऊंचाई पर खड़े होकर लाठी में आग के साथ प्रदर्शन किया गया. इस रोमांचक प्रदर्शन को देखकर नगर थाना परिसर वीर बजरंगी जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. अखाड़ा के स्वयंसेवक बल में हिसाबी राय, अनिकेत गोस्वामी, जीतू सिंह, रतन पासवान, सुकू मंडल, साधिन राय सहित अन्य मौजूद थे. इसके अलावा रामनवमी के अवसर पर प्रांतीय यादव महासभा द्वारा बलिहरपुर स्थित यादव भवन में सभा आयोजित की गयी. जहां प्रांतीय यादव महासभा की ओर से जगदीश यादव, शंभू यादव, अजय यादव, राजीव यादव, कालीचरण घोष, शिवनारायण यादव द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को अंगवस्त्र एवं फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version