सखी दिवस पर दीदियों को मिला 50 हजार का मुद्रा लोन

जेएसएलपीस पाकुड़ की ओर से पाकुड़िया कार्यालय में मंगलवार को सखी दिवस का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 5:50 PM
an image

पाकुड़िया. जेएसएलपीस पाकुड़ की ओर से पाकुड़िया कार्यालय में मंगलवार को सखी दिवस का आयोजन किया गया. प्रखंड के संकुल स्तरीय महिला प्राथमिक स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड की बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित लोगों को उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. बैठक में सखी मंडल के कई तरह के रिकॉर्ड को अपडेट किया गया. सखी मंडल को सरकारी योजनाओं, समूहों के ग्रेडिंग, समूहों के दस स्टार का संकेत, पशुपालन, खेती एवं ऋण वापसी आदि पर चर्चा की. मौके पर बेस्ट सखी मंडल, बेस्ट ग्राम संगठन और बेस्ट कैडर को उपहार देकर सम्मानित किया गया. प्रथम लिंकेज के लिए मां सरस्वती समूह को लोन पासबुक वितरण किया गया. ग्रामीण बैंक पाकुड़िया के शाखा प्रबंधक विजय ने पचास हजार रुपये करके मुद्रा ऋण दो दीदियों पूजा देवी एवं निरोजा बीबी को दिया. मौके पर बीपीएम वासुदेव प्रसाद साह, बीपीओ राजीव कुमार, बीएपी तुलसी गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version