गोलीकांड मामले में एक नामजद घर से गिरफ्तार
गोलीकांड मामले में एक नामजद घर से गिरफ्तार
प्रतिनिधि, पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के तलवाडंगा के गोविंदपुर में शनिवार की रात हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी तलवाडंगा नंदीपाड़ा निवासी दुखन दास को पुलिस ने सोमवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है. नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने बताया कि बीते शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के तलवाडंगा गोविंदपुर में कुछ अपराधियों द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया था. इस संबंध में पीड़ित सुमंतो दास के आवेदन पर तीन नामजद आरोपियों तलवाडंगा नंदीपाड़ा निवासी देवराज सरकार उर्फ़ नेमुआ, सुमित्रा दास और दुखन दास सहित 4-5 अज्ञात व्यक्तियों पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कांड संख्या 317/24 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी. इस दौरान एक आरोपी, दुखन दास, को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है