तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत

हिरणपुर थाना क्षेत्र के घाघरजानी गांव में एक व्यक्ति की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 6:45 PM

हिरणपुर. थाना क्षेत्र के घाघरजानी गांव में एक व्यक्ति की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. हालांकि बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से मृतक घाघऱजानी निवासी सुनिराम बास्की (32) को बाहर निकाला गया. इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ दिलीप टुडु, सीओ मनोज कुमार, थाना के एएसआई शिवानंद प्रसाद सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार सुनिराम बास्की मंडल टोला स्थित डांडी तालाब में नहाने गया था. इसके बाद काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसके बाद तालाब में गांव के लोगों द्वारा तलाशी शुरू करने पर गहरे पानी से शव मिला. तालाब से शव के निकलते ही मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. सीओ मनोज कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद सरकारी प्रावधान के तहत मृतक की पत्नी को मुआवजे की राशि उपलब्ध करायी जाएगी. इधर, समाचार संकलन किये जाने तक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version