Loading election data...

संवेदक पर स्कूल भवन निर्माण में लगा अनियमितता का आरोप

बाड़ू पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लहरबनी में अतिरिक्त तीन कमरे निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसमें संवेदक पर घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 5:30 PM

लिट्टीपाड़ा. भवन निर्माण विभाग की ओर से बाड़ू पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लहरबनी में अतिरिक्त तीन कमरे निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसमें संवेदक पर घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. ग्रामीण अभिषेक मालतो, जबरा पहाड़िया, देवदास पहाड़िया, गुहिया पहाड़िया, मेसा पहाड़िया व गोवर्धन पहाड़िया ने बताया कि विद्यालय भवन का निर्माण विभाग की ओर से कार्य करवाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त भवन का निर्माण लगभग 30 लाख की लागत से संवेदक करवा रहा है. ग्रामीणों ने बताया भवन का निर्माण संवेदक मानक प्राक्कलन को ताक पर रखकर अपने माने ढंग से करवा रहा है. निर्माण में जहां पिलर में 16 एमएम का ब्रांडेड छड़ लगाना है, वहीं संवेदक 12 एमएम का लोकल छड़ का इस्तेमाल कर रहा है. ग्रामीणों ने बताया निर्माण में निम्न गुणवत्ता वाले ईंटों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं बिना जेइ की उपस्थिति के ही टाइबिम ढलाई का कार्य कर दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कहने पर भी ग्रामीणों की नहीं सुनी जा रही है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है. सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया लोकल घटिया छड़ लगाने की सूचना नहीं है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. मामले को लेकर कनीय अभियंता जनार्द्धन मंडल ने बताया कि छड़ का प्रयोग 16 एमएम की जगह अगर 12 एमएम किया गया है, तो संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version