10 लाख रुपये से लगाये गये सात वाटर एटीएम से पांच खराब, बढ़ी परेशानी
डीएमएफटी फंड से वर्ष 2024 में शहर में लगाये गये सात वाटर एटीएम में से 5 खराब हो गया है.
पाकुड़. डीएमएफटी फंड से वर्ष 2024 में शहर में लगाये गये सात वाटर एटीएम में से 5 खराब हो गया है. इसमें से सिर्फ दो वाटर एटीएम से ही पानी निकल रहा है. डीएमएफटी फंड से करीब 10 लाख रुपये की लागत से एक वाटर एटीएम का निर्माण कराया गया था. इस वाटर एटीएम से लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध करानी थी, लेकिन सालभर के भीतर ही रख-रखाव के अभाव में वाटर एटीएम उपेक्षा का शिकार हो गया. इनमें से पांच ने पानी देना बंद कर दिया है, लेकिन इन्हें ठीक कराने की दिशा में नगर परिषद की ओर से सक्रियता नहीं दिखाई जा रही है. इसके कारण लोगों को पानी के परेशान होना पड़ता है. एक ओर जहां लाखों रुपये के इस्तेमाल कर सुविधा प्रदान करने की कोशिश की गयी, वहीं दूसरी तरह सुविधा के नाम पर लोगों को सिर्फ एटीएम खड़ा दिखाई दे रहा है पर उसमें पानी की सुविधा नहीं है. शहर के रेलवे स्टेशन, सुभाष चौक, बस स्टैंड, कोर्ट कैंपस, शनि महाराज मंदिर में लगाय गये वाटर एटीएम खराब पड़े हैं. वही समाहरणालय और सदर अस्पताल में लगाया गया वाटर एटीएम काम कर रहा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि वाटर एटीएम के चालू रहने से लोगों को काफी सहूलियत होती थी. पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पड़ता था, लेकिन अब सबसे ज्यादा समस्या बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में आने जाने वाले यात्रियों को झेलनी पड़ती है. लोगों को ऊंचे दामों में पानी खरीद कर पीना पड़ता है. बता दें कि वाटर एटीएम मशीन में शुरुआत से ही तकनीकी दिक्कत आने लगी थी. लगातार सुधार के बाद भी समस्या दूर नहीं हुई तो कई महीनों तक बंद रहा. इसके बाद फिर से सुधार कराया गया, लेकिन देखरेख के अभाव में ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. तब से यह मशीन बंद पड़ी है. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि एटीएम वाटर खराब होने की जानकारी है. पांच जगहों के एटीएम वाटर खराब होने की सूचना है. बहुत जल्द ही इसे दुरुस्त करवा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है