पाकुड़िया बाजार में धान अधिप्राप्ति केंद्र खुला

धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा एवं बीसीओ मनोज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 5:21 PM

पाकुड़िया. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित को-ऑपरेटिव लैंप्स कार्यालय में रविवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा एवं बीसीओ मनोज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. बताया कि प्रखंड में तीन धान अधिप्राप्ति केंद्र बोन्नोग्राम, श्रीरामपुर एवं पाकुड़िया में बनाया गया है. प्रखंड में अब तक कुल 1638 किसान धान अधिप्राप्ति को लेकर निबंधन करा चुके हैं. इस धान अधिप्राप्ति केंद्र में किसान अपना निबंधन कराते हुए धान पहुंचाकर उचित मूल्य पर बेचकर भुगतान प्राप्त कर सकते हैं. धान की अधिप्राप्ति होने पर किसानों को प्रति क्विंटल 2300 रुपये एवं किसानों को राज्य सरकार की ओर से एक सौ रुपये बोनस के रूप में अलग से कुल 2400 रुपये भुगतान किया जा रहा है. धान का मूल्य दो किस्तों में भुगतान किया जायेगा. पहला किस्त 50 प्रतिशत 48 घंटे के अंदर एवं दूसरा किस्त कुछ दिनों के बाद दिया जायेगा. मौके पर पाकुड़िया लैंप्स के सदस्य सचिव प्रभात रजक सहित पंचायत प्रतिनिधि, किसान मित्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version