किसानों के बीच धान के बीज का किया गया वितरण

पाकुड़िया में किसानों के बीच अनुदानित दर पर एमटीयू-7029 धान के बीज का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 5:44 PM

पाकुड़िया. कृषि ,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से बीज विनिमय योजना अंतर्गत बुधवार को लैंप्स कार्यालय पाकुड़िया में किसानों के बीच अनुदानित दर पर एमटीयू-7029 धान के बीज का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, लैंप्स अध्यक्ष मथियस किस्कू, एटीएम ऑनल मरांडी व लैंप्स के सदस्य सचिव प्रभात रजक ने बीज वितरण कार्य का शुभारंभ किया. जानकारी के अनुसार पाकुड़िया लैंप्स को 400 क्विंटल, बोननोग्राम लैंप्स को 100 क्विंटल कुल 500 क्विंटल धान का बीज उपलब्ध कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version