2300 रुपये प्रति क्विंटल की जायेगी धान की खरीदारी : बीडीओ
प्रखंड सभागार कक्ष में शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक हुई.
पाकुड़. प्रखंड सभागार कक्ष में शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, सीओ भागीरथ महतो, अंचल निरीक्षक शिवाशीष कुमार समेत एटीएम व बीटीएम उपस्थित रहे. इस दौरान नजदीकी लैंप्स में धान की खरीद को लेकर विमर्श किया गया. अंचल निरीक्षक शिवाशीष ने बताया कि 15 दिसंबर से जिले में धान की खरीदारी शुरू होनी है. इसकी तैयारी की जा रही है. बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 40 कृषक मित्र हैं. सभी कृषक मित्रों को वर्तमान में 100 किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है. बताया कि सरकार की ओर से दर निर्धारित कर दी गयी है. किसानों को 2300 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से दिया जा जाएगा. इसके अलावा 100 रुपये बोनस के रूप में दिया जायेगा. किसानों को प्रति क्विंटल कुल 2400 रुपये का भुगतान किया जायेगा. सरकार की ओर से इस बार जिले भर में 2 लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है