पाकुड़. शारदीय नवरात्र तीन अक्तूबर यानी गुरुवार से शुरू हो गयी है. शारदीय नवरात्र को लेकर जिला मुख्यालय समेत प्रखंड इलाकों में लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. श्रद्धालु एक ओर नौ दिनों तक शारदीय नवरात्र का व्रत रखकर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. वही बढ़ती महंगाई के कारण इन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. व्रत के दौरान भक्त फलदार का उपयोग अधिक मात्रा में करते हैं, लेकिन इस बार महंगाई ने लोगों को परेशान कर रखा है. सेब 100 से 160 रुपये तो आलू 30 से लेकर 60 किलो रुपये तक बाजार में बिक रही है. बीते हफ्ते 80 रुपये किलो बिकने वाला सेब शारदीय नवरात्र के दिन से 160 रुपये प्रति किलो बिकना शुरू हो गया है. फलों के अलावा सब्जियों के दामों में भी अधिक उछाल देखा जा रहा है. व्रत में आलू का उपयोग भक्त अधिक मात्रा में करते हैं, लेकिन आलू के दाम भी आसमान छू रहे हैं. नया आलू 60 प्रति किलो तो पुराना आलू 30 प्रति किलो बिक रहा है. वहीं अनार भी 240 से 260 रुपए किलो बिक रहा है. ऐसे में व्रत रखने वाले भक्तों को फलों का सेवन करने के लिए सोचना पड़ रहा है. बाजार के सब्जी व फल व्यापारी का कहना है कि अचानक सब्जियों फलों के दाम में उछाल आया है. बताया कि कुछ सामान पड़ोसी राज्यों से मंगाए जाते थे, लेकिन पड़ोसी राज्यों में बाढ़ आ जाने के कारण समय पर सामान नहीं पहुंच पा रहा है. खरीद के हिसाब से ही बिक्री करना उनकी मजबूरी है. सब्जियों का रेट प्रति किलो सब्जी दाम आलू 30 से 60 रुपये प्रति किलो लौकी 60 रुपये प्रति पीस टमाटर 120 रुपये प्रति किलो हरी मिर्च 120 से 140 रुपये किलो फूलगोभी 25 से 30 रुपये प्रति पीस बंद गोभी 50 रुपये प्रति पीस परवल 50 से 60 रुपये किलो धनिया पत्ता 150 से 200 रुपये किलो ——— फल दाम केला 30 से 40 रुपये दर्जन अनार 240 से 260 रुपये किलो मौसम्मी 80 से 120 रुपये किलो नारंगी 100 से 120 रुपये किलो खीरा 40 से 60 रुपये किलो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है