– गांव-गांव जाकर अजहर इस्लाम कर रहे हैं ग्रामीणों से मुलाकात, कहा – फोटो कैप्शन – गांव में जनसंपर्क अभियान चलाते समाजसेवी अजहर इस्लाम. संवाददाता, पाकुड़ पाकुड़ विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम ने मंगलवार को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के सीतेशनगर और काबिलपुर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने पहले सीतेशनगर गांव में ग्रामीणों से मुलाकात कर चुनाव लड़ने को लेकर विचार-विमर्श किया. ग्रामीणों ने एक सुर में उनसे चुनाव लड़ने की बात कही. ग्रामीणों ने बताया कि आज भी गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. ग्रामीणों के साथ बैठक करने के बाद अजहर इस्लाम ने घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को समझा और अगले चुनाव में वोट देकर सहयोग करने की अपील की. अजहर इस्लाम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि अगले चुनाव में मुझे चुनकर विधानसभा भेजें, आपकी हर मांग पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दुख दर्द को बांटने के लिए ही चुनावी मैदान में उतर रहा हूं. जनभावना की कद्र करना मेरी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि छल-कपट की राजनीति नहीं करेंगे, बल्कि आम आदमी को उनका हक दिलाने का काम करेंगे. इसके बाद अजहर इस्लाम काबिलपुर गांव पहुंचे. काबिलपुर गांव में भी जनसभा हुई. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में बिजली, पेयजल, सड़क की समस्या है. इस पर अजहर इस्लाम ने कहा कि इस गांव की समस्या दूर करने के लिए जो भी जरूरत है, उसे पूरा किया जाएगा. साथ ही बिजली समस्या भी दूर की जाएगी. सड़क के लिए हरसंभव मदद की जाएगी. अजहर इस्लाम ने कहा कि जनता के लिए मेरे दरवाजे 24 घंटे खुला है. आपकी सेवा में मैं तत्पर हूं और आगे भी रहूंगा. मौके पर भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है