चुनाव : कांग्रेस के विचारों को जन जन तक पहुंचाने की अपील
कांग्रेस सोशल मीडिया टीम ने कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत को लेकर ऑनलाइन मीटिंग कर रणनीति बनायी. मीटिंग में रांची, गढ़वा, धनबाद, पलामू, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और बोकारो जिले के प्रभारी मीटिंग में जुड़े.
– सोशल मीडिया टीम ने की बैठक, कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत की बनायी रणनीति फोटो संख्या 10 कैप्शन : ऑनलाइन मीटिंग करते कांग्रेस सोशल मीडिया टीम. संवाददाता, पाकुड़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत को लेकर कांग्रेस सोशल मीडिया टीम ने रविवार को ऑनलाइन मीटिंग कर रणनीति बनायी. मीटिंग की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश सोशल मीडिया स्टेट कोऑर्डिनेटर सह रांची, गढ़वा, धनबाद, पलामू, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और बोकारो जिला के सोशल मीडिया विभाग के सह प्रभारी नलिन मिश्रा ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मौजूद थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कई दिशानिर्देश दिये. कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के विचार को जन-जन तक पहुंचाने की महती जिम्मेदारी सोशल मीडिया टीम को ही निभानी है. सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस नेताओं के भाषणों, उनके कार्यक्रमों की जानकारी आमजन तक पहुंचाना है ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को कांग्रेस के विचारों से प्रभावित किया जा सके. नलिन मिश्रा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी देश को जोड़ने की नीति पर काम कर रहे हैं. बीजेपी की देश तोड़ने की राजनीति से लोगों को सावधान कर रहे हैं. उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है. इसलिए हमें पूरी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करना है. बैठक में उमर अली अंसारी, ओम शर्मा, उदय केसरी, राखी कौर, राजेश राम, असद कलीम, संतोष ठाकुर सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है