पाकुड़ के शिव शीतला मंदिर से 10 लाख रुपये के गहने की चोरी, पुलिस ने परिसर को किया सील

Pakur Crime News: पाकुड़ के शिव शीतला मंदिर से 10 लाख के गहनों की चोरी हो गयी है. सुबह सुबह जब लोग पूजा के लिए पहुंचे तब लोगों को इस बात की जानकारी हुई है. पुलिस ने मंदिर परिसर को सील कर दिया है.

By Sameer Oraon | December 10, 2024 8:56 PM

Pakur Crime News, पाकुड़ : पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के शिव शीतला मंदिर स्थित मां शाकम्भरी देवी के दरबार में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. प्रतिमा पर चढ़ाये गये आभूषण समेत मंदिर के गर्भ गृह से सोने-चांदी की चोरी कर ली गयी. करीब 10 लाख के आभूषण की चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह लोगों को तब लगी जब माता के दर्शन को लेकर मंदिर पहुंचे थे. इसकी जानकारी नगर थाना को दी गयी. नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. मंदिर परिसर को सील कर दिया गया है.

मंदिर के अंदर किसी को आने जाने की नहीं है अनुमति

पाकुड़ के शिव शीतला मंदिर के अंदर किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. मामले को लेकर मंदिर कमेटी के सचिव अनिल गोयल ने बताया कि सुबह मंदिर में चोरी की घटना की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर मंदिर आए तो देखे की माता शाकम्भरी के दरबार का ताला टूटा हुआ था. प्रतिमा समेत मंदिर गृह से चांदी के बने त्रिशूल, पीढ़ा, बर्तन आदि सामान चोरी कर ली गयी है. चोरी की घटना से समाज के लोग आहत हैं. इस प्रकार की घटना से समाज को काफी ठेस पहुंची है. तीन साल पहले भी मंदिर में चोरी का प्रयास किया गया था. हालांकि उसमें चोर असफल रहे थे.

Also Read: प्रदर्शन पर बोनस देने पर कोल इंडिया के कर्मियों को क्यों है आपत्ति, यूनियनों ने किया विरोध

सुरक्षा के लिए थी पुलिस फिर भी हुई चोरी

शितला मंदिर की सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती होने के बावजूद चोरों ने बड़ी आसानी चोरी की इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस कारण लोग पुलिस सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. मंदिर के सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सूर्य नारायण यादव ने बताया कि मंदिर के समीप सोए थे. ठंड रहने के कारण कंबल ओढ़ कर सो गये थे. चोरी कब हुई इसकी जानकारी नहीं लग पायी.

आक्रोशित लोग पहुंचे थाने

चोरी की घटना के बाद दर्जनों महिलाएं व पुरुष नगर थाने पहुंचे. नगर थाने में उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले में जल्द कार्रवाई करने की बात कही. कहा कि यदि पुलिस इसमें सक्रियता नहीं दिखती है, तो समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. मंदिर की सुरक्षा समाज अपने हाथ में लेगी और आगे की रणनीति तय करेगी.

कई मंदिरों में हुई है चोरी अब तक नहीं हुआ उद्भेदन

शीतला मंदिर में चोरी की घटना कोई नयी बात नहीं है. इसके पूर्व शहर के राजापाड़ा स्थित नित्य काली मंदिर, जटाधारी मंदिर, मालपहाड़ी रोड स्थित हनुमान मंदिर में चोरी की घटना हो चुकी है. पर घटना का उद्भेदन करने में पुलिस सफल नहीं हो पायी है. लोग पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

क्या कहते हैं पाकुड़ के एसडीपीओ

मंदिर की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले सुरक्षा कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहा है. मामले का जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डीएन आजाद, एसडीपीओ, पाकुड़

Also Read: Deoghar Road Accident: शादी की खुशियां मातम में बदली, पालोजोरी में सड़क हादसे में 3 की मौत

Next Article

Exit mobile version