संवाददाता, पाकुड़. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय भवन के समीप बनाये गये डिस्पैच सेंटर की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी. उन्होंने डिस्पैच सेन्टर से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने और उनके सहयोग व सुविधा हेतु हेल्पडेस्क, मेडिकल टीम, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, इवीएम-वीवीपैट कोषांग, वाहन कोषांग, निर्वाचन कोषांग के नोडल अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया. उपायुक्त ने मतदान कर्मियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित कोषांग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि आप सभी लोग सभी आवश्यक तैयारियां मतदान कर्मियों के डिस्पैच के पूर्व कर लें, ताकि पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच के समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. आगे बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि पोलिंग पार्टियों को मतदान संबंधी सामग्री व ईवीएम की रिसीविंग में दिक्कत न हो, इस हेतु समुचित मात्रा में बैनर, साइनेज लगाये जायें. साथ ही डिस्पैच सेंटर के कार्यों को सरल बनाने के लिए विभिन्न काउंटरों को बनाने का निर्देश दिया, ताकि मतदान कर्मियों को जानकारी प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाइक, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, स्थापना उप समाहर्ता विकास कुमार त्रिवेदी, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है